अब किसानों को भुगतान के बाद ही मंडी फीस ली जायेगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अब मंडी में अपनी फसल लाने वाले किसानों को व्यापरियों द्वारा उनकी उपज का भुगतान करने का बाद ही, व्यापारियों से मंडी फीस ली जायेगी..!!

भोपाल: राज्य की 259 कृषि उपज मंडियों में स्टेट मंडी बोर्ड ने नवीन व्यवस्था लागू की है। अब मंडी में अपनी फसल लाने वाले किसानों को व्यापरियों द्वारा उनकी उपज का भुगतान करने का बाद ही, व्यापारियों से मंडी फीस ली जायेगी। मंडी आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम ने इस संबंध में सभी मंडी सचिवों को एक पत्र के जरिये जानकारी दी है।

पत्र में बताया गया है कि ई-मंडी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके तहत मंडी समितियों में किसानों के प्रवेश से लेकर भुगतान तक की समस्त गतिविधियोंं को रियल टाइम कैप्चर किये जाने हेतु मंडी के प्रवेश द्वार पर डेस्कटाप कंप्यूटर, थर्मल प्रिंटर एवं इंटरनेट वाई-फाई स्थापित कर किसान के प्रवेश की प्रविष्टि कर प्रवेश पर्ची जारी कर प्रदाय की जायेगी। 

मंडी प्रांगण में नीलामी के दौरान अनुबंध निष्पादन उपरान्त अनुबंध पर्ची जारी कर प्रदाय की जायेगी। मंडी के अनुज्ञप्तिधारी तुलैया/व्यापारी द्वारा तौल की प्रविष्टि करने के उपरान्त किसानों को भुगतान पत्रक जारी किया जायेगा। भुगतान प्राप्ति पर किसानों को उनके बताये मोबाइल नंबर पर भुगतान का एसएमएस प्राप्त होगा। 

इसकी पुष्टि, मंडी समिति प्रशासन कृषकों से करेगा और इसके बाद मंडी फीस का भुगतान व्यापारी द्वारा किया जायेगा। मंडी सचिव पोर्टल पर सभी जिन्सों को शामिल करें तथा किसी भी परिस्थिति में डाटा फीडिंग न की जाकर वास्तविक रुप से ई-मंडी योजना का रियल टाइम कैप्चर किया जाये। इसका कड़ाई से पालन किया जाये।