अब आईएफएमआईएस पोर्टल पर ईकेवायसी कराने वालों को ही मिलेगा वेतन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

उक्त पोर्टल के अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की आधार के साथ लिंग या मैप किया जाना है..!!

भोपाल: मप्र सरकार के शासकीय सेवकों के लिये बने इंटीग्रेटेड फायनेन्शियल मेनेजमेंट इनफरमेशन सिस्टम आईएफएमआईएस पोर्टल पर ईकेवायसी कराने पर जून माह का वेतन जुलाई में मिलेगा। इसकें नये निर्देश राज्य के वित्त विभाग के अंतर्गत कार्यरत आयुक्त कोष एवं लेखा ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी किये हैं।

निर्देश में कहा गया है कि उक्त पोर्टल के अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की आधार के साथ लिंग या मैप किया जाना है। सभी शासकीय कार्यालयों के डीडीओ को जून माह तक अपने अधीन समस्त शासकीय सेवकों को ईकेवायसी प्रक्रिया के तहत उक्त पोर्टल में समग्र आईडी का आधार के साथ मैपिंग का कार्य तत्काल पूर्ण कराना जरुरी है। अन्यथा ईकेवायसी पूर्ण किये गये शासकीय सेवकों का ही जून माह का वेतन आहरण हो सकेगा और शेष बिना ईकेवायसी वाले शासकीय सेवकों का वेतन रुक जायेगा।