एनटीपीसी को खरगौन प्लांट हेतु इंदिरा सागर नहर से मिला पानी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

उक्त प्लांट की पाइप लाइन में मरम्मत/प्रतिस्थापन निर्माणाधीन है, इसलिये जुलाई 2024 से सितम्बर 2025 तक इस प्लांट को इंदिरा सागर बांयी मुख्य नहर से 7.86 मिलियन घन मीटर पानी आवंटित किया गया है..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने एनटीपीसी के खरगौन जिले में प्रस्तावित 1320 मेगावाट क्षमता के खरगौन सुपर थर्मल पावर प्लांट के संचालन हेतु चौदह साल पहले वर्ष 2010 में ओंकारेश्वर जलाशय से 40 मिलियन घन मीटर वार्षिक जल आवंटित किया था। चूंकि अभी उक्त प्लांट की पाइप लाइन में मरम्मत/प्रतिस्थापन निर्माणाधीन है, इसलिये जुलाई 2024 से सितम्बर 2025 तक इस प्लांट को इंदिरा सागर बांयी मुख्य नहर से 7.86 मिलियन घन मीटर पानी आवंटित किया गया है। कंपनी से कहा गया है कि वह सभी निर्धारित शुल्कों का भुगतान कर एक माह में अनुबंध करे।