Jhabua: भोपाल के बाद अब झाबुआ जिले के मेघनगर की एक फैक्ट्री से 168 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जब्त की गई है। शनिवार को डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री पर दबिश दी। इसमें 36 किलो ड्रग पाउडर रूप में और 76 किलो लिक्विड रूप में यानी कुल 112 किलो जब्त की गई। फैक्ट्री के डायरेक्टर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
अब इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है, कि ये बीजेपी की सरकार नहीं माफियाओं की सरकार है। ये माफिया जिस तरीके से जितना जनता के डोमेन में आ रहा है, उससे बीस गुना ज्यादा खप रहा है। पीसीसी चीफ का कहना है, कि प्रदेश की ये कैसी हालत कर दी है, कैसा प्रदेश बना दिया।
भोपाल की घटना हो, 1 साल में अलग अलग शहरों की 5-7 घटनाएं हो, या कल झाबुआ की घटना हो उड़ता पंजाब पीछे रह गया और उड़ता मध्य प्रदेश आगे आ गया। जानकारी के अनुसार, टीम मेघनगर फौजी के नाम की कंपनी में पहुंची थी। फैक्ट्री मालिक गुजरात का बताया जा रहा है। उसका नाम विजय है। डीआरआई ने अपने स्तर पर स्वतंत्र रूप से ये कार्रवाई की है। टीम ने यहां से टेस्टिंग के लिए कुछ सैंपल भी लिए हैं। ड्रग्स के अलावा डीआरआई की टीम ने कुछ कच्चा माल और मशीनें भी जब्त की हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। बता दें कि 6 अक्टूबर को गुजरात एटीएस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भोपाल के बगरोदा स्थित एक बंद फैक्ट्री में छापेमारी की थी। यहां से 1814 करोड़ एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी।