पेट्रोल-डीजल टैंकर चालकों की हड़ताल, पेट्रोल पंप पर लगी कतारें


स्टोरी हाइलाइट्स

पेट्रोल पंप पर टैंकर्स ना पहुंच पाने से बने संकट के हालात

मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में केंद्र सरकार के नए सड़क कानून के खिलाफ ट्रक और बस चालकों ने हड़ताल कर दी है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रक ऑपरेटर और ड्राइवर की हड़ताल से राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का संकट खड़ा हो गया है।

हड़ताल का सोमवार को सीधा असर देखने मिल रहा है। प्रदेश में सुबह से ही ट्रक ऑपरेटर और बस ड्राइवर का विरोध-प्रदर्शन जारी है। कई शहरों से से चक्का जाम की खबर भी सामने आ रही हैं। वहीं पेट्रोल पंप पर टैंकर्स ना पहुंच पाने के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं पेट्रोल-डीजल खत्म होने की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंच रही है, वैसे ही लोग बड़ी संख्या में अपने-अपने वाहन लेकर पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं। पेट्रोल पंप पर लोग अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आ रहे हैं।

राजधानी भोपाल के पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है। कुछ पेट्रोल पंप पर डीजल ख़त्म होने की भी ख़बरें सामने आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि सोमवार शाम तक सभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल समाप्त हो जाएगा।

पेट्रोल और डीजल सप्लाई करने वाले टैंकरों के चालक 1 से 3 जनवरी तक हड़ताल पर हैं। टैंकर चालक कानून में संशोधन का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ​सड़क हादसे में मौत के मामले में 10 साल की सजा और 5 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है। इस प्रावधान से उनके लिए रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।