मध्य प्रदेश के एक पूर्व विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चंदेरी के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को मंगलवार 13 मई को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ सोमवार को यादव समाज की ओर से FIR दर्ज कराई गई थी। डग्गीराज पर यादव समाज को धमकाने का आरोप है।
उन्होंने कहा था कि मेरी एक गोली से 6-6 यादव मर जाएंगे। मैं सिंधिया से भी नहीं डरता। विवाद बढ़ने पर पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा ने वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर यादव समाज से माफी मांगी, लेकिन समाज नाराज हो गया। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि पूर्व विधायक डग्गीराजा सुबह पुलिस को चकमा देकर घर से भाग निकले थे, लेकिन शिवपुरी के बामोर कला थाना क्षेत्र से उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस उन्हें ग्वालियर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ले गई।
इससे पहले अशोकनगर के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा के वायरल वीडियो मामले में यादव समाज ने नाराजगी जताते हुए थाने पहुंच गए थे और इसके साथ ही उनके खिलाफ आठ दिन में दूसरी एफआईआर दर्ज हो गई है।
बड़बोले पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान का एक वीडियो रविवार 11 मई को वायरल हुआ था, जिसमें वे कह रहे हैं कि मेरी हर गोली से छह यादव मरेंगे, साथ ही उन्होंने वीडियो में यादव समाज के खिलाफ अन्य बातें भी कहीं।
इसके ख़िलाफ़ सोमवार को चंदेरी भाजपा नेता नारायण सिंह यादव अन्य भाजपा नेताओं और समाज के लोगों के साथ चंदेरी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके चलते पुलिस ने पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196 के तहत FIR दर्ज की गई।
4 मई को कुंवरपुर निवासी कृपाल सिंह लोधी ने भी पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान पर मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। इसके चलते पूर्व विधायक के खिलाफ आठ दिन में दो FIR दर्ज हो चुकी हैं।
नारायण सिंह यादव ने बताया कि इस वायरल वीडियो में पूर्व विधायक ने यादव समाज के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है, बल्कि यादव, लोधी और ठाकुर समाज के बीच वैमनस्य और दंगा फैलाने वाले शब्द भी कहे हैं। पूर्व विधायक द्वारा बोले गए शब्दों से समुदायों के बीच टकराव की पूरी संभावना है। इस दौरान भाजपा नेता बबलू यादव धतुरिया, गांधी यादव, यादव महासभा के जिला अध्यक्ष केपी यादव समेत समाज के कई लोग मौजूद रहे।