मेधावी छात्रों को लैपटॉप-स्कूटी देने की घोषणा पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने तोड़ ही दी भाजपा सरकार की कुम्भकर्णी नींद!


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जब बच्चों के भविष्य की बात आई, तब भी ये सरकार सोई रही, संसाधन होते हुए भी स्कूटी-लैपटॉप देने की मंशा नहीं थी- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की सरकार को खरी-खरी..!!

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान यात्रा से लौटते ही भोपाल में छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी उपलब्ध कराई जाएंगी। अब इसे लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

सिंघार ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, कि 

आखिर कांग्रेस ने तोड़ ही दी भाजपा सरकार की कुम्भकर्णी नींद ! जब बच्चों के भविष्य की बात आई, तब भी ये सरकार सोई रही। संसाधन होते हुए भी स्कूटी-लैपटॉप देने की मंशा नहीं थी। लेकिन जैसे ही कांग्रेस विधायकों ने सांकेतिक रूप से स्कूटी बांटने का निर्णय लिया, तब जाकर सरकार नींद से जागी! जब तक विपक्ष दबाव ना बनाए, भाजपा सरकार सिर्फ़ जुमलों की राजनीति करती रहती है! 

आपको बता दें, कि प्रदेश में निवेश के नए अवसर तलाशने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार दिवसीय जापान यात्रा से शनिवार शाम को स्वदेश लौट आये। सीएम रविवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए निरंतर योजनाएँ बनाने का काम किया है। किसी भी सरकारी योजना के मूल ढांचे में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही लैपटॉप के लिए धनराशि उपलब्ध कराएगी, विशेषकर विद्यार्थियों को। इसके अलावा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को भी स्कूटी दी जा रही है, जो स्कूल स्तर पर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी मूल योजना के अनुसार, हम अपने बच्चों को यह उपहार देंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपको बता दें, कि प्रदेश में मेधावी योजना के तहत 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 25,000 रुपये या लैपटॉप देने की योजना है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 78 हजार विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप के लिए कुल 196 करोड़ रुपए भेजे थे। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष से सीबीएसई बोर्ड और एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे। 

हालांकि, 2023-24 के मेधावी छात्रों को अभी तक लैपटॉप नहीं मिले हैं। प्रदेश में करीब 90 हजार विद्यार्थियों को मेधावी योजना के तहत लैपटॉप मिलने हैं, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसी को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है।