भोपाल: मप्र सरकार ने जंगलों की निगरानी एवं उसकी सुरक्षा के लिये वन विभाग के अमले को 60 ड्रोन उपलब्ध कराये हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में वन अमले की 329 चौकियां, चार जल चौकियां, 387 बैरियर तथा 53 अंतर्राज्यीय बैरियर स्थापित किये गये हैं।
इसके अलावा, वन सुरक्षा के लिये वन अमले को 12 बोर की 3157 बंदूकें और 5 हजार मोबाइल सिम दी गई हैं जबकि वन क्षेत्रपालों को 286 रिवाल्वर भी उपलब्ध कराई गई है। वन अमले के सहयोग के लिये पुलिस विभाग की तीन विशेष सशस्त्र बल कंपनियां भी तैनात की गई हैं और कुछ अतिरिक्त कंपननियां भी मांगी गई हैं।