WTC: टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी को गावस्कर ने बताया X फैक्टर, जानिए क्यों?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Sport News: टेस्ट चैंपियनशिप मैच खेलने पहुंची टीम इंडिया।

Sport News: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल के दौरान इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे चेतेश्वर पुजारा वहाँ दौरा कर रही टीम इंडिया के लिए काफी मददगार होगे। उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के अपने साथियों को बहुमूल्य सलाह दे सकते हैं। 

पुजारा को परिस्थितियों की जानकारी और ससेक्स की कप्तानी के अनुभव को देखते हुए उनकी सलाह महत्वपूर्ण हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इसी काउंटी टीम की ओर से खेलते हैं। उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल में होना है। 

गावस्कर ने कहा, 'यह तथ्य कि वह वहां मौजूद रहा है, इसका मतलब है कि उसने देखा है कि द ओवल की पिच किस तरह का बर्ताव कर रही है।' उन्होंने कहा, ‘वह शायद द ओवल में नहीं खेला हो, वह भले ही ससेक्स में रहा हो जो लंदन से काफी दूर नहीं है लेकिन उसने इस पर नजर रखी होगी कि वहां क्या चल रहा है और जहां तक बल्लेबाजी इकाई या कप्तानी की बात है तो उसकी सलाह बहुमूल्य होगी।’