नवजोत सिद्धू जेल में, पत्नी को हुआ कैंसर, किया इमोशनल पोस्ट


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है, वह स्टेज-2 कैंसर से पीड़ित हैं..!

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। वह स्टेज-2 कैंसर से पीड़ित हैं।

उन्होंने ट्वीट में कहा- वह (नवजोत सिंह सिद्धू ) ऐसे अपराध के लिए जेल में बंद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं। हर दिन बाहर आपका इंतजार करना शायद आपसे ज्यादा कष्टदायक है। हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। मैं बार- बार आपको न्याय से वंचित होते देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। हर  दिन आपके बगैर ज्यादा सफर कर रही हूं. आपका दर्द बांटने की कोशिश कर रही हूं. आपको न्याय से दूर होता देख फिर भी आपका इंतजार कर रही हूं. सच बहुत शक्तिशाली होता है लेकिन ये वक्त लेता है- कलयुग. अब आपका और इंतजार नहीं कर सकती, स्टेज 2 है. आज मेरी सर्जरी है, किसी को भी दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि ये उस ईश्वर की मर्जी है- परफेक्ट.'

गौरतलब है कि अमृतसर के पूर्व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू 1988 रोड रेज डेथ केस में एक साल की सजा काट रहे हैं। एक  34 साल पुराने मामले में पटियाला की एक कोर्ट के सामने उन्होंने खुद को सरेंडर किया था। इस मामले में पिछले साल मई में उन्हें जेल भेजा गया था। सिद्धू अभी पटियाला सेंट्रल जेल में हैं।