भोपाल: अवैध कटाई के लिये बदनाम विदिशा वनमंडल में एसएएफ की एक टुकड़ी गश्त स्थानीय वन अमले के साथ कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस वनमंडल के वन परिक्षेत्र उत्तर एवं दक्षिण लटेरी में 9 अगस्त 2022 को अवैध कटाई कर रहे लोगों से वन अमले की मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक अपराधी की मृत्यु हो गई थी जिसकी न्यायिक जांच अभी तक चल रही है।
राज्य के वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर एवं दक्षिण लटेरी रेंज में बाहर के जिलों एवं राजस्थान से आये लोगों द्वारा अवैध कटाई कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जाता है। लटेरी रेंज में सागौन के वृक्षों की अवैध कटाई की जाती है। वन विभाग के अमले ने विगत पांच वर्षों में यहां अवैध कटाई के कुल 2 हजार 768 वन अपराध दर्ज कर 1 हजार 146.121 घनमीर वनोपज जब्त की है तथा वनोपज के अवैध परिवहन पर 229 प्रकरण दर्ज कर 336 वाहन भी जब्त किये हैं। अवैध कटाई को रोकने के लिये लटेरी में तीन वन चौकियां भी बनाई गई हैं।
डॉ. नवीन आनंद जोशी