बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह हमेशा से कुछ अलग करने में भरोसा रखते हैं। कुछ अलग करने की तमन्ना में इस बार वे सारी मर्यादा पर कर गए हैं। रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।
उनके इस फोटो शूट को देखकर तो बोल्ड मॉडल पूनम पांडेय भी हैरान रह गई हैं। पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के इस फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि तुम ने मेरे ही खेल में मुझे मात दे दी-
You beat me at my own game. @RanveerOfficial pic.twitter.com/qrnnGUrJvT
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) July 22, 2022
फोटोशूट के लिए रणवीर बिना कपड़ों के कारपेट पर लेटे नजर आ रहे हैं। किसी फोटो में वह दोनों पैर मोडकर बैठे हैं तो वहीं किसी में उन्होंने सिर्फ इनरवियर पहनकर बॉडी बिल्डर्स वाला पोज दिया है।
रणवीर का ये लुक देखने के बाद फैंस मिली जुली रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे पॉपुलैरिटी के लिए बता रहा है तो वहीं कई लोगों ने मीम्स भी शेयर किए हैं।