भोपाल: मप्र के नये वन बल प्रमुख यानि हेड आफ द फारेस्ट फोर्स का चयन 21 जुलाई को मंत्रालय में आयोजित डीपीसी की बैठक में होगा। यह डीपीसी मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में होगी। वर्तमान में असीम श्रीवास्तव वन बल प्रमुख हैं जो कि इसी जुलाई माह के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसीलिये नये प्रमुख के लिये चयन होगा।
वन विभाग के नियमों के अनुसार, भारतीय वन सेवा के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को ही वन बल प्रमुख बनाया जा सकता है तथा वीएन अम्बाड़े सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिये उन्हीं के नाम पर डीपीसी में मुहर लगेगी जिनका कार्यकाल 7 माह का रहेगा। वैसे डीपीसी में वन मुख्यालय में पदस्थ सभी पीसीसीएफ के नाम विचारण हेतु जाते हैं। नये वन बल प्रमुख आगामी 1 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे।