शिवपुरी वनमंडल का पुनर्गठन हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दरअसल गत 30 अगस्त को चीता रहवास वाले कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर में शिवपुरी वनमंडल का 17 हजार 267.960 हैक्टेयर क्षेत्र शामिल किया गया था, इसलिये अब शिवपुरी वनमंडल का भी पुनर्गठन करना जरुरी था..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने शिवपुरी सामान्य वनमंडल का पुनर्गठन किया है। दरअसल गत 30 अगस्त को चीता रहवास वाले कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर में शिवपुरी वनमंडल का 17 हजार 267.960 हैक्टेयर क्षेत्र शामिल किया गया था, इसलिये अब शिवपुरी वनमंडल का भी पुनर्गठन करना जरुरी था। 

अब पुनर्गठित शिवपुरी वनमंडल का क्षेत्रफल 2 लाख 86 हजार 37.11 हैक्टेयर का होगा जिसमें उपवनमंडल शिवपुरी का हिस्सा 1 लाख 18 हजार 575.50 हैक्टेयर तथा करेरा उपवनमंडल का हिस्सा 1 लाख 67 हजार 461.61 हैक्टेयर होगा। इनमें कुल आठ रेंज यथा शिवपुरी, सतनवारा, पोहरी, डिपो शिवपुरी, करेरा, पिछौर, कोलारस एवं बदरवास रहेंगी। पुनर्गठित शिवपुरी वनमंडल के पश्चिम में कूनो वन्यप्राणी वनमंडल एवं राजस्थान राज्य की बाउण्ड्री रहेगी।