चारधाम यात्रा में अब तक 64 श्रद्धालुओं की मौत, जिसमें सबसे ज्यादा 27 मौतें केदारनाथ धाम में


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

चारधाम यात्रा व्यवस्था में सुधार के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, पड़ाव स्थलों पर विशेष सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने का निर्देश दिया गया है..!!

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। पिछले वर्षों की तुलना में पहाड़ी इलाकों में स्थित चारों धामों में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या देखी जा रही है। भीड़भाड़ के कारण व्यवस्था में भी दिक्कत आ रही है। जानकारी के मुताबिक, चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 64 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जिनमें से केदारनाथ में 27, बद्रीनाथ में 21, यमुनोत्र में 13 और गंगोत्री में 3 लोगों की मौत हुई है।

चारधाम यात्रा व्यवस्था में सुधार के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। पड़ाव स्थलों पर विशेष सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने का निर्देश दिया गया है।

10 मई 2024 को श्री केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री तथा 12 मई को श्री बद्रीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये। तब से लेकर 23 मई 2024 तक कुल 09 लाख 67 हजार 302 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। यमुनोत्री धाम में 01 लाख 79 हजार 932, गंगोत्री धाम में 01 लाख 66 हजार 191, श्री केदारनाथ में 04 लाख 24 हजार 242 तथा बदरीनाथ धाम में 01 लाख 96 हजार 937 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।