'चमत्कार' में मिली जीत, तिरूपति मंदिर में पहुंची CSK की ट्रॉफ़ी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वैसे यह कोई पहली बार नहीं है, जब आईपीएल जीतने के बाद ट्रॉफी को मंदिर ले जाया गया हो..!

पांचवीं बार चैंपियन बनने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल ट्रॉफी की खास पूजा-अर्चना करवाई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल के बाद ट्रॉफी चेन्नई पहुंची और फिर यहां तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पुजारियों ने तमिल रीति-रिवाज के साथ ट्रॉफी की पूजा की। हालांकि इस दौरान टीम का कोई भी प्लेयर मंदिर में मौजूद नहीं था। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है, जब आईपीएल जीतने के बाद ट्रॉफी को मंदिर ले जाया गया हो, यह सीएसके टीम मैनेजमेंट की परम्परा का हिस्सा है। इससे पहले भी फ्रैंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन मंदिर पहुंचकर भगवान तिरुपति का शुक्रिया अदा कर चुके हैं।  

फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस पर जीत को चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रैंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन ने 'चमत्कार' बताया है। उन्होंने कहा कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ही ऐसा कुछ हो सकता है। खबरों के मुतबिक निवासन ने फाइनल की अगली सुबह सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी से बात की और इस शानदार जीत के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी। धोनी को श्रीनिवासन के संदेश को विशेष तौर पर मीडिया से साझा किया गया। श्रीनिवासन ने धोनी से कहा, 'शानदार कप्तान आपने करिश्मा कर दिया।