RSA Vs AUS: क्लेसन ने खेली आतिशी पारी, 83 गेंदों में ठोके 174 रन


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

चौथा वनडे: द. अफ्रीका ने 5 विकेट पर 416 रन ठोके..!

हेनरिक्क क्लेसन की 83 गेंदों में 174 रन की तूफानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में पांच विकेट पर 416 रन का स्कोर बनाया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। क्लेसन ने करियर का छठा शतक लगाया और इस पारी के दौरान 13 चौके और 13 छक्के लगाए। ये उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। डेविड मिलर ने छह चौकों और पांच छक्कों संग 82 रन ठोके 45 गेंदों में।