WTC फाइनल से पहले डेविड वॉर्नर ने किया संन्यास का ऐलान


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

आईसीसी ने ऑफीशियल वेबसाइट पर यह जानकारी शेयर की है..!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने ऑफीशियल वेबसाइट पर यह जानकारी शेयर की है।

हालांकि वॉर्नर एशेज सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेंगे। वार्नर अपना आख़िरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जनवरी 2024 में खेली जानी सीरीज में खेलेंगे। वॉर्नर अभी इंग्लैंड में हैं और वे भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच की तैयारी कर रहे हैं। 

वॉर्नर ने जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान संन्यास ले लेंगे। यह उनका होम ग्राउंड है। वॉर्नर ने कहा कि आपको रन बनाने होंगे. मैंने हमेशा कहा है कि (2024) टी20 विश्व कप में शायद मेरा आखिरी मैच होगा।

गौरतलब है कि वॉर्नर ने अब तक 102 टेस्ट मैचों में 8158 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 3 दोहरे शतक, 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। उनका टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन है।