गर्लफ्रेंड ने रोनाल्डो को गिफ्ट की 2.5 करोड़ की कार 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रोनाल्डो को नॉकआउट मुकाबलों में स्टार्टिंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली, वर्ल्डकप के बीच में ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी उनसे करार तोड़ लिया..!

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए फीफा वर्ल्ड कप 2022 कुछ खास नहीं रहा। उनकी टीम क्वार्टर फाइनल से हारकर बाहर हो गई। रोनाल्डो को नॉकआउट मुकाबलों में स्टार्टिंग इलेवन में भी जगह नहीं  मिली। वर्ल्डकप के बीच में ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी उनसे करार तोड़ लिया।

अभी रोनाल्डो किसी क्लब का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन क्रिस्मस के मौके पर उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज ने कार गिफ्ट की है। क्रिस्टियोना रोनाल्डो की उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज ने सफेद रंग की रोल्स-रॉयस डॉन गिफ्ट की है। इस कार की कीमत ढाई करोड़ रुपये है। रोड्रिगेज ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रोनाल्डो के लिए यह सरप्राइज गिफ्ट था। कार देखने के बाद उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था। रोनाल्डो ने इसके बारे में जानकारी शेयर करते हुए जॉर्जिना को धन्यवाद बोला। रोनाल्डो के पास लगभग दुनिया की सभी टॉप कार हैं।