न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 86 रन से हरा दिया। 39 रन देकर 6 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर ईश सोढी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। सोढी ने पहली पारी में 35 रन भी बनाए थे। वहीं बांग्लादेश से कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका। ढाका में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश में अपनी लगातार हार का सिलसिला तोड़ा। टीम को बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे जीत 2008 में मिली थी। इसके बाद टीम ने लगातार 7 मैच गंवाए और अब जाकर उन्हें जीत मिली है।
दूसरे वनडे में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला वनडे बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। वहीं तीसरा वनडे 26 सितंबर को ढाका में ही खेला जाएगा। 36 रन पर गंवाए 3 विकेट ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 36 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। फिन एलेन 12, विल यंग 0 और चड बॉक्स 14 रन बनाकर आउट हो गए। निकोल्स ब्लंडेल ने संभाला शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडेल ने न्यूजीलैंड की पारी संभाली। दोनों ने 95 रन की पार्टनरशिप की और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।
निकोल्स 49 रन बनाकर खालेद अहमद का शिकार हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी। निकोल्स के बाद रचिन रवींद्र भी 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। ढाका की धीमी पिच पर विकेटकीपर ब्लंडेल ने एक छोर संभाले रखा और फिफ्टी बनाई। वह 68 रन बनाकर आउट हुए। लोअर ऑर्डर बैटर्स ने टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। कोल मैकोन्ची ने 20, ईश सोढी ने 35, काइल जेमिसन ने 20 और कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन ने 13 रन बनाए।
ट्रेंट बोल्ट 1 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे। टीम ने 49.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 254 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से खालेद अहमद और मेहदी हसन ने 3- 3 विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान को 2 विकेट मिले, वहीं हसन महमूद और नसुम अहमद को 1-1 विकेट मिला।
बांग्लादेश ने छठे ओवर में कप्तान का विकेट गंवाया
255 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान लिट्टन दास का विकेट गंवा दिया। लिट्टन 6 ही रन बना सके। लिट्टन के बाद ओपनर तमिम इकबाल ने एक एंड संभाले रखा। लेकिन उनके सामने तंजीद हसन 16, सौम्या सरकार 0 और तौहीद हृदॉय 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।
बांग्लादेश ने 70 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। तमीम इकबाल भी 44 रन बनाकर ईश सोढी का शिकार हो गए। यहां से महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश को संभाला, उन्होंने मेहदी हसन के साथ 42 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन मेहदी भी 17 रन बनाकर सोढी का ही शिकार हो गए। महमूदुल्लाह भी 49 रन बनाकर आउट हुए और बांग्लादेश ने 149 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया। यहां से टीम 168 रन के स्कोर तक ऑलआउट हो गई। नसुम अहमद ने 21 रन बनाए, लेकिन हसन महमुद 0, मुस्ताफिजुर 2 और खालेद अहमद 1 ही रन बना सके।
सोढ़ी रहे प्लेयर ऑफ द मैच
लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 39 रन देकर 6 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। उन्होंने पहली पारी में 35 रन भी बनाए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। न्यूजीलैंड से सोढी के अलावा काइल जेमिसन को 2 विकेट मिले। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन और कोल मैकॉनची को 1-1 विकेट मिला।