कंगारुओं से सीरीज जीतते ही टीम इंडिया बन जाएगी नंबर-1


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अभी वनडे में टीम इंडिया 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर..!

भारत के पास वर्ल्ड कप में दुनिया की नंबर - 1 वनडे टीम बनकर उतरने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया यह अचीवमेंट हासिल कर सकती है। कंगारुओं के खिलाफ सीरीज जीतते ही टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाएगी।

इस स्थिति में भारत एक साथ सभी फॉर्मेट की रैंकिंग के टॉप पर पहुंचाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। साउथ अफ्रीका ही अब तक 2014 में यह मुकाम हासिल कर सका है। वर्तमान रैंकिंग में भारतीय टीम टेस्ट और टी-20 में नंबर-1 है, लेकिन वनडे में टीम 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टॉप पोजिशन पर स्थित पाकिस्तान के पास भी 115 अंक ही अंक हैं।

टीम इंडिया अगर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा देती है तो 116 अंक के साथ टीम वनडे में भी नंबर-1 बन जाएगी। ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने की स्थिति में भारत 118 अंक के साथ वनडे की बादशाहत हासिल करेगा। टीम इंडिया अगर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर लेती है तो टीम वनडे रैंकिंग में 118 अंक हासिल कर वर्ल्ड नंबर-1 बन जाएगी। जबकि पाकिस्तान 115 अंक के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 108 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहेगा। 2-1 से सीरीज जीते तो 116 अंक होंगे।

ओवरऑल आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में, भारत घर में टक्कर दे रहा

भारत में टीम इंडिया कंगारुओं को कड़ी टक्कर देती है, लेकिन भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप से पहले टीम के 5 सीनियर खिलाड़यों को रेस्ट दिया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से आराम दिया गया है। 

इस चयन से ऐसा लगता है कि सिलेक्टर्स अभी नंबर-1 बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इसका संकेत 2 फैक्ट के जरिए मिलता है। पहला, रोहित शर्मा का बयान और दूसरा, एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच रोहित बोले- हमारा फोकस बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम का ऐलान करते हुए कहा था, कि हमारा उद्देश्य वर्ल्ड कप से पहले बेंच स्ट्रेंथ को मौके देने पर है, क्योंकि पिछले एक-डेढ़ साल से टीम चोटों के दौर से गुजर रही है। वर्ल्ड कप में हमें करीब 10 से 11 मैच खेलने हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर नए चेहरे को बिना मैच प्रैक्टिस के सीधे वर्ल्ड कप में नहीं उतार सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ 5 बदलाव एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच से पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 बदलाव किए और मुकाबला गंवा दिया। उस दिन भी भारत के पास बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड नंबर-1 बनने का मौका था, लेकिन भारतीय टीम ने इस पर जोर न देकर फाइनल और बेंच स्ट्रेंथ आजमाने की रणनीति पर फोकस किया। क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरता तो जीतने के ज्यादा मौके रहते।