वनडे वर्ल्ड कप: वॉर्म अप मैच में नई जर्सी पहनेगी टीम इंडिया


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वर्ल्ड कप: थीम सॉन्ग में दिखे रोहित, कोहली और हार्दिक..!

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो चुकी है। किट स्पॉन्सर एडिडास ने जर्सी के कंधों वाली जगह पर तिरंगे के कलर एड किए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड' 3 का ड्रीम है अपना' थीम सॉन्ग के साथ जर्सी रिवील की। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज किया।

कंधों पर तिरंगे का कलर दिया: एडिडास इस साल जून में ही भारत का जर्सी स्पॉन्सर बना । तब जारी हुई टीम इंडिया की वनडे जर्सी में कंधों पर सफेद कलर की 3 लाइनें बनी थीं। उन लाइनों को अब तिरंगे के कलर का कर दिया गया है, यानी सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे गहरे हरे रंग की पट्टी बनाई गई है। वर्ल्ड कप की नई जर्सी पर कंधों के एरिया पर तिरंगे का कलर दिखा। तस्वीर नई जर्सी पहने रवींद्र जडेजा की है। वह भी थीम सॉन्ग में नजर आए। वर्ल्ड कप को लेकर थीम सॉन्ग लॉन्च किया।

सॉन्ग 'इम्पॉसिबल नहीं है ये सपना, 3 का ड्रीम है' अपना की थीम पर बनाया गया। 3 का ड्रीम यानी भारत के तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने के सपने को गाने की मदद से दर्शाया गया। टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में 2 बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है।

गाने में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज नजर आए। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन टीम इंडिया वॉर्म अप मुकाबलों में ही नई जर्सी पहन कर मैदान पर उतर जाएगी। 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्म अप मैच होगा।

टीम का वॉर्म अप मैच नीदरलैंड से होगा। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी नई जर्सी पहन कर उतरेंगे। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।