वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मुकाबले शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। आज पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे। इनमें न्यूजीलैंड का पाकिस्तान से, बांग्लादेश का श्रीलंका से और अफगानिस्तान का साउथ अफ्रीका से सामना होगा। ये मैच तीन अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। वहीं टीम इंडिया पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी में 30 सितंबर को खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत नीदरलैंड्स के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 3 अक्टूबर को होगी।
बिना दर्शकों के होगा न्यूजीलैंड - पाकिस्तान का मैच
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है। मैच में दर्शकों की एंट्री नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने दर्शकों के साथ मैच को सिक्योरिटी देने में अक्षमता जताई थी। वहीं आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में है। इधर, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला है।
कप्तान टेम्बा बावुमा दोनों वॉर्म अप मैच नहीं खेलेंगे
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा दोनों वॉर्म अप मैच नहीं खेलेंगे। बावुमा पारिवारिक कारणों की वजह से घर लौट गए हैं। टीम का नेतृत्व ऐडन मार्करम करेंगे। टीम इंडिया को पहला अभ्यास मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके लिए टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है।
सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं वॉर्म-अप मैच
वॉर्म अप मैच में कप्तान को प्लेइंग 11 नहीं बतानी पड़ती क्योंकि इसमें टीम स्क्वॉड के सभी 15 खिलाड़ी मैच खेल सकते हैं। मैच में इन 15 खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है। हालांकि फिल्ड पर केवल 11 खिलाड़ी ही मौजूद रह सकते हैं। वहीं बैटिंग करने वाली टीम का 10वां विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है। वॉर्म अप मैच में खेल के बीच में बैटर इनिंग से रिटायर हो सकता हैं लेकिन एक बार रिटायर होने के बाद दोबारा बैटिंग करने नहीं आ सकता है। बाकी नियम इंटरनेशनल मैच की तरह ही होते हैं। इसे कउ के ऑफिशियल मैच का दर्जा नहीं दिया जाता है।