बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का आकस्मिक निधन, राजनीतिक जगत में शोक की लहर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वह दो दिन से सीहोर में एक रिसोर्ट में गुरमीत टूटेजा की बेटी की शादी में थे..!!

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता और नेता नरेंद्र सलूजा का आज इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक और समाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। 

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन हो गया है। निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वह दो दिन से सीहोर में एक रिसोर्ट में गुरमीत टूटेजा की बेटी की शादी में थे। बुधवार सुबह वह सीहोर में थे तो वहां तबीयत खराब हुई। साथ में कांग्रेस के शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा में थे। तभी सभी ने कहा कि आप दिखवा लो। लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। 

सीहोर से ही उन्होंने एसिडिटी की गोली बुलवाई और खा ली। इसके बाद फिर वह इंदौर के लिए रवाना हो गए। दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर वह इंदौर आए। यहां भी सभी ने कहा कि जुपिटर अस्पताल में दिखवा लो। लेकिन वह बोले घर चलेंगे। 

आधे घंटे में बेहोश हो गए..

इसके बाद वह घर पहुंचे ही थे कि थोड़ी देर में चक्कर आया और बेहोश हो गए। इसके बाद परिजन उन्हें पास में खंडवा रोड स्थित गौरव अस्पताल में लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से राजनीतिक दलों के साथ ही सिख समाज दुखी है

कमलनाथ के करीबी थे बाद में बीजेपी में गए..

सलूजा काफी सौम्य व्यक्ति के रूप में पहचान रखते थे। कमलनाथ सरकार के समय वह कमलनाथ के काफी करीबी थे। लेकिन फिर दूरियां बढ़ने के बाद वह बीजेपी में चले गए और तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी रहे और साथ ही पूरे बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध हो गए। वह अपने टिव्ट के लिए काफी ख्यात रहे और अक्सर इन टिव्ट में वह कांग्रेस और उनके नेताओं पर चुटकियां लिया करते थे और बीजेपी प्रवक्ता के तौर पर सधी और सटीक बात रखते थे।