मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आए ड्रग और लव जिहाद मामले में बुधवार 30 जून को जिला प्रशासनिक दल ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासनिक दल ने एमडी ड्रग तस्कर यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस दल भी मौजूद रहा। आरोपियों पर ड्रग तस्करी, महिलाओं का यौन शोषण और एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है। पुलिस ने कुछ दिन पहले आरोपी चाचा-भतीजे का जुलूस भी निकाला था।
आरोप है कि ड्रग रैकेट और लव जिहाद के आरोपियों ने सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा था। अब मछली परिवार के करोड़ों रुपये के अवैध साम्राज्य पर बुलडोज़र चला दिया गया है। 50 करोड़ रुपये की ज़मीन खाली कराई गई है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी और एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इतना ही नहीं, कोकाटा इलाके में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों के पास अकूत संपत्ति है, जिसमें शरीफ अहमद पुत्र शकील अहमद का फार्म हाउस, थाना क्रमांक 55, सरकारी ज़मीन पर, वार्ड क्रमांक 62, अनंतपुरा, कोकाटा में, शरीफ अहमद पुत्र शारिक का गोदाम, 40,000 वर्ग फीट पर, वार्ड क्रमांक 62, अनंतपुरा, कोकाटा में , शकील अहमद का मकान, सरकारी ज़मीन पर, वार्ड क्रमांक 62, अनंतपुरा, कोकाटा में, सरफराज मोहम्मद खान पुत्र इरशाद अहमद की फैक्ट्री, सरकारी ज़मीन पर, वार्ड क्रमांक 62, अनंतपुरा, कोकाटा, मुफ़्ती रईस अहमद खान पुत्र अता उल रहमान का अवैध मदरसा, वार्ड क्रमांक 62, अनंतपुरा, कोकाटा, शरीफ अहमद, सोहेल अहमद, शफीक अहमद के पास सरकारी ज़मीन पर तीन मंजिला बंगला, वार्ड क्रमांक 62, अनंतपुरा, कोकाटा में स्थित है।
आरोप है कि बीजेपी नेता शरीफ मछली का भजीता और शफीक मछली का बेटा यासीन अहमद और उसका चाचा शाहवर भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करी का बहुत बड़ा रैकेट चला रहा था। यासीन मछली भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बाहर एक बड़े कॉम्प्लेक्स में स्थित दो पबों में डीजे का काम करता था। इसी की आड़ में दोनों पबों में ड्रग्स का काला खेल चलाता था. पब में पार्टियों में आने वाले युवकों, खासकर हाई प्रोफाइल लड़कियों को यासीन फ्री में नशा देकर पहले आदी बनाया था। बाद में फिर बेहोशी की हालत में इन युवतियों के साथ दुष्कर्म करता था। पुलिस को यासीन के मोबाइल में कई वीडियो भी मिले हैं।
पुराण डेस्क