अंबाड़े होंगे वन बल प्रमुख, आदेश जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अंबाड़े 1 अगस्त को अपना नया कार्यभार संभालेंगे..!!

भोपाल: राज्य शासन ने वन विकास निगम के प्रबंध संचालक वीएन अंबाड़े को अगला वन बल प्रमुख नियुक्त करने संबंधित आदेश जारी कर दिया है। अंबाड़े 1 अगस्त को अपना नया कार्यभार संभालेंगे। इसके पहले गत गुरुवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में 1988 बैच के वरिष्ठ भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी अंबाड़े को यह जिम्मेदारी सौंपने को हरी झंडी दे दी थी। 

हालांकि उनका कार्यकाल मात्र 7 माह का होगा, लेकिन उनके सामने विभाग को दुरुस्त करने की चुनौतियों की एक लंबी फेहरिस्त होगी। मौजूदा वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव 31 जुलाई को हो रहें हैं। श्रीवास्तव का 17 महीनों का कार्यकाल विवादों और विभागीय असंतुलन के लिए चर्चित रहा है।