मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य आपदा प्रबंधन कक्ष पहुंचकर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों का लाइव अवलोकन किया।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि बचाव और राहत कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को सभी जिलों को हर संभव मदद पहुंचाई जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने की बात कही।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। अभी तक 2900 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सीएम ने कहा कि सभी प्रभावितों को हरसंभव मदद की जाएगी। साथ ही बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों का 15 अगस्त को सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा है, कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं।