भोपाल: राजधानी भोपाल के तुलसी नगर स्थित नवीन वन मुख्यालय भवन के वे तीन फ्लोर, जिन्हें वर्ष 2023 में विभिन्न सरकारी विभागों को विक्रय किया गया था, अब पुनः वन विभाग ने ही खरीद लिये हैं। इसके लिए हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल से स्वीकृति प्राप्त हुई थी और पूरक बजट में इस हेतु ₹63 करोड़ 75 लाख 23 हजार 320 रुपये का प्रावधान किया गया था।
उल्लेखनीय है कि ये तीनों फ्लोर पूर्व में श्रम विभाग के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, श्रम कल्याण मंडल, असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार मंडल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम तथा खनिज विभाग के स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन को बेचे गये थे और उनकी विधिवत रजिस्ट्री भी की जा चुकी थी।
बाद में विभागीय समीक्षा में यह निर्णय लिया गया कि जैव विविधता बोर्ड, ईको टूरिज्म बोर्ड और बांस मिशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय, जो वर्तमान में शहर के अलग-अलग स्थानों पर किराये के भवनों में संचालित हो रहे हैं, उन्हें एक ही परिसर में समेकित किया जाना चाहिए। इसी कारण वन विभाग ने ये तीनों फ्लोर पुनः क्रय कर लिये हैं और अब इनकी रजिस्ट्री भी विभाग के नाम से संपन्न हो चुकी है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी