आगामी आम बजटों के लिये अभी से वित्त विभाग ने सीलिंग डाली


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अगला आम बजट वर्ष 2025-26 के अलावा वर्ष 2026-27 एवं वर्ष 2027-28 के रोलिंग बजट भी सभी विभागों को बनाना है..!!

भोपाल: राज्य के वित्त विभाग ने आगामी आम बजट वर्ष 2025-26, वर्ष 2026-27 एवं वर्ष 2027-28 के लिये अभी से सीलिंग डाली दी है यानि इस सीलिंग से अधिक राशि का प्रावधान नहीं किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि अगला आम बजट वर्ष 2025-26 के अलावा वर्ष 2026-27 एवं वर्ष 2027-28 के रोलिंग बजट भी सभी विभागों को बनाना है।

वित्त विभाग द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को जारी निर्देश के अनुसार, अगले बजट एवं शेष दो वर्षों के रोलिंग बजट में मंहगाई भत्ते का प्रावधान सातवें वेतनमान पर क्रमश:  74, 84 एवं 94 ही हो सकेगा। जबकि छठवें वेतनमान पर इन तीन सालों में प्रावधान क्रमश: 265, 280 एवं 295 प्रतिशत होगा जबकि पांचवें वेतनमान पर क्रमश: 325, 335 एवं 345 प्रतिशत हो सकेगा। 

इसके अलावा, रिवाईस एस्टीमेट स्वीकृत बजट प्रावधान की राशि से अधिक नहीं हो सकेगा। बजट समर्पण की कार्यवाही वित्त वर्ष के अंत के बाद सितम्बर में की जा सकेगी। इसके अलावा, सभी विभागों की इन तीन सालों की बजट सीमा भी निर्धारित की गई है जिससे अधिक का प्रावधान नहीं किया जा सकेगा।