पेंच नेशनल पार्क के जमतरा एन्ट्री गेट का नाम अब वीर अमर शहीद स्वर्गीय कबीरदास उईके द्वार हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

स्वर्गीय उईके छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह गांव के रहने वाले थे..!

भोपाल। राज्य सरकार के वन विभाग ने सिवनी-छिन्दवाड़ा जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क के जमतरा एन्ट्री गेट का नाम वीर अमर शहीद स्वर्गीय श्री कबीरदास उईके द्वार कर दिया है और इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय उईके छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह गांव के रहने वाले थे। वे सीआरपीएफ में एक जवान थे और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए एक आतंकी हमले में जून 2024 में शहीद हो गए थे। उन्हीं के सम्मान में जमतरा गेट का नामकरण किया गया है।