पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, जानिए क्यों लगाई थी 22 दुकानों में आग


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दुकान में आग लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक कर्मचारी ही था..!!

मध्य प्रदेश के इंदौर के सराफा क्षेत्र स्थित कपड़ा मार्केट की 22 दुकानों में लगी आगजनी की घटना में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला कि दुकान में आग लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक कर्मचारी ही था। जिसने पैसे के लेन-देन को लेकर मालिक से विवाद के बाद इस अपराध को अंजाम दिया।

अब इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने बताया कि सराफा क्षेत्र के नलिया बाखल में सोनम की कपड़े की दुकान पर काम करने वाले देव नामक युवक और दिलीप सेठ के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके चलते कर्मचारी रात करीब 2 बजे बिल्डिंग में पहुंचा और दुकान में आग लगा दी।

इस घटना में करीब 22 दुकानें जलकर राख हो गईं। जिसके कारण कई उद्योगपतियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।