भोपाल: प्रदेश के जल संसाधन विभाग के गंगा कछार रीवा कार्यालय के मुख्य अभियंता ने निजी पावर प्लांटों पर बकाया जलकर 444 करोड़ 95 लाख 77 हजार रुपये कम बताया, जिससे राज्य शासन नाराज हो गया है तथा मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण मांग लिया है।
यह है मामला :
राजस्व वसूली प्रपत्र माह मार्च 2025 वित्तीय वर्ष 2024-25 से कुल वसूली 577 करोड़ 79 लाख रुपये के विरुध्द 31 मार्च 2025 तक 115 करोड़ 70 लाख 34 हजार रुपये दर्शाई गई है जिसमें बकाया शेष राशि 462 करोड़ 9 लाख 33 हजार रुपये होती है किन्तु मुख्य अभियंता ने माह अप्रैल 2025 के वसूली फार्म में 1 अप्रैल 2025 की स्थिति में बकाया शेष राशि 17 करोड़ 13 लाख 56 हजार रुपये बताई गई। जबकि बकाया जल कर राशि 444 करोड़ 95 लाख 77 हजार रुपये होनी चाहिये।