सिंधिया समर्थक तीन मंत्रियों ने अपने निजी स्टाफ को नियमित करने की सिफारिश की


स्टोरी हाइलाइट्स

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार का कहना है कि हमारे यहां दैनिक वेतन पर नियुक्त किये गये व्यक्तियों को नियमित करने के नियम हैं


भोपाल।प्रदेश की शिवराज केबिनेट में शामिल सिंधिया समर्थक तीन मंत्रियों ने अपने निजी स्टाफ को सरकारी सेवा में नियमित करने की सिफारिश की है। यह निजी स्टाफ वह होता है जिसे मंत्री द्वारा राज्य की आकस्मिकता निधि से अपने कार्यकाल तक के लिये स्वयं के द्वारा नियुक्त किया जाता है। इनमें जमादार, भृत्य, फर्राश, चौकीदार, माली, वाहन चालक आदि होते हैं जोकि दरअसल दैनिक वेतन भोगी होते हैं।

राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत, जल संसाधन मंत्री तु लसीराम सिलावट तथा नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने यह लिखित सिफारिश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है। मंत्रियों की निजी पदस्थापना में नियुक्ति के लिये मंत्रियों को सीधे अधिकार होते हैं तथा वे अपनी पसंद से किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति कर सकते हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार का कहना है कि हमारे यहां दैनिक वेतन पर नियुक्त किये गये व्यक्तियों को नियमित करने के नियम हैं तथा जो व्यक्ति इन नियमों पर खरे उतरते हैं, उन्हें नियमित किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने यह भी कहा कि केबिनेट को किसी भी दैनिक वेतन भोगी को नियमित सेवा में लाने का अधिकार है।