Tikamgarh News: भोपाल क्राइम ब्रांच की अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी, मछली परिवार से जुड़े तार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Tikamgarh News: पिस्तौल समेत अवैध हथियार बनाने की मशीनें कीं ज़ब्त, भोपाल क्राइम ब्रांच की एक टीम ने फैक्ट्री चलाने वाले सुरेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया..!!

Tikamgarh News: भोपाल क्राइम ब्रांच की एक टीम ने रविवार 31 अगस्त को टीकमगढ़ ज़िले में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच ने एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह फैक्ट्री रामगढ़ गाँव में कई सालों से चल रही थी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार ज़ब्त किए गए।

टीकमगढ़ में अवैध फैक्ट्री पर भोपाल क्राइम ब्रांच का छापा, मछली परिवार से  जुड़ा कनेक्शन ! कट्‌टे सहित अवैध हथियार बनाने की मशीनें जब्त | Tikamgarh ...

मछली परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भोपाल के मछली परिवार से जुड़े होने का शक है। वहीं, अधिकारियों ने फैक्ट्री चलाने वाले सुरेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम के साथ स्थानीय जतारा थाने की एक टीम भी मौजूद रही।

MP News: मछली परिवार का अवैध हथियारों की तस्करी में भी हाथ! क्राइम ब्रांच  ने छापा मारा, बड़ी संख्या में वेपन बरामद

आपको बता दें, कि भोपाल में हथियारों के साथ पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ये हथियार टीकमगढ़ जिले से खरीदे थे। इसी सूचना के आधार पर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को लेकर रामगढ़ गाँव पहुँची और वहाँ छापा मारा।

भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री चलाने वाले सुरेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सुरेंद्र विश्वकर्मा रामगढ़ में मैकेनिक का काम करता था और कार बॉडी भी बनाता था। इसी आड़ में वह अवैध हथियार भी बना रहा था।

Bhopal crime branch raids in Ramgarh of Tikamgarh | टीकमगढ़ के रामगढ़ में  भोपाल क्राइम ब्रांच की दबिश: कट्‌टे सहित अवैध हथियार बनाने की मशीनें जब्त,  मछली परिवार से ...

पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री भोपाल के मछली परिवार से जुड़ी है। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम दो दिनों से टीकमगढ़ जिले में डेरा डाले हुए थी। टीम ने छापेमारी कर एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए। क्राइम ब्रांच की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया।