Ujjain News: उज्जैन के महाकाल मंदिर के परिसर में लगी भीषण आग


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

महाकाल मंदिर की छत पर लगी आग, उज्जैन में वायु गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की बैटरियां जलीं, रोका गया श्रद्धालुओं का प्रवेश..!!

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मंदिर के गेट क्रमांक 1 पर स्थित अवंतिका द्वार के कंट्रोल रूम के ऊपर लगे सोलर पैनल के कंट्रोल और बैटरी में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के दौरान कुछ देर के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोकना पड़ा।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि कंट्रोल रूम की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वायु गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की बैटरी में आग लगी थी, जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया।

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सिर्फ बैटरियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। फिलहाल बैटरी में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा। आग पर काबू पाने के बाद मंदिर का पट फिर से खोल दिया गया।

आगजनी की घटना में महाकाल मंदिर की छत पर लगे सोलर पैनल का कंट्रोल और बैटरी पूरी तरह जल गई। आग पर काबू पाने के बाद जली हुई वस्तुओं को वहां से बाहर निकाला गया।