रायसेन के शिव मंदिर पहुंचीं उमा, बोली- हम ताला खुलवाना चाहते हैं, तोड़ना नहीं

Ani

Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

उमा बोलीं- हम ताला खुलवाना चाहते हैं, तोड़ना नहीं, अयोध्या आंदोलन में ताला खुलवाने का नारा था आगे बढ़ो, जोर से बोलो और राम जन्मभूमि का ताला खोलो..!

मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर चर्चा में रहने वाली उमा भारती आज एक बार फिर चर्चा में आ गई। उमा आज सुबह सोमेश्वर धाम शिव मंदिर, रायसेन में जलाभिषेक करने पहुचीं। लेकिन रायसेन किले में बंद शिव मंदिर केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन है और यह मंदिर सिर्फ महाशिवरात्रि पर खोला जाता है।

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर अरविंद दुबे ने पत्र लिखकर उमा भारती को मंदिर की वस्तुस्थिति से पहले ही अवगत कराया था। सूचना मिलने के बाद भी उमा अपना संकल्प पूरा करने के लिए जलाभिषेक करने पहुचीं, लेकिन ताला बंद मिलने के कारण संकल्प पूरा ना हों सका और उमा ने मंदिर से ही अन्न त्याग की घोषणा कर दी।

मंदिर बंद मिलने पर उमा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, जब तक मंदिर से ताला नहीं हट जाता और यह मंदिर प्रतिदिन दर्शन के लिए नहीं खुलेगा तब तक के लिए मै अन्न त्याग करती हूं। हम ताला खुलवाना चाहते हैं, तोड़ना नहीं। जिस तरह अयोध्या में आंदोलन के समय ताला खुलवाने का नारा था..! आगे बढ़ो, जोर से बोलो और राम जन्मभूमि का ताला खोलो। इसी तरह आज भी हम सिर्फ ताला खुलवाना चाहते हैं, ये ताला तो बहुत छोटा है, मेरे घूंसे से भी टूट जाएगा। लेकिन हम सिर्फ ताला खुलवाना चाहते हैं और जब तक ताला नहीं खुलेगा, तब तक के लिए मै अन्न त्याग रही हूं।