भोपाल: राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से विस्थापित कर बफर क्षेत्र में बसाये 13 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया है। अब इनमें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा।
ये वन ग्राम बने राजस्व ग्राम :
नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील में नया पोडार, नया मल्लूपुरा, नया झालई भाग-1, नया सुपलई भाग-1, नया सुपलई भाग-2, नया सुपलई भाग-3, नया सुपलई, नया खमदा भाग-3, नया माना भाग-2, नया मालनी भाग-2 तथा तहसील माखन नगर में नया खमदा भाग-1, नया मालनी भाग-5, नया झालई भाग-1, नया सुपलई भाग-3 तथा नया मल्लूपुरा भाग-3 ग्राम। ये सभी वन ग्राम पहले वन परिक्षेत्र घोघरा, कारंदा, पहनतला, नीलगढ़, बागड़ा एवं खोरी में स्थित थे। वन विभाग ने विस्थापन के बाद इन वन ग्रामों को निर्वनीकरण कर राजस्व विभाग को सौंपा था जिन्हें अब भू-राजस्व संहिता के तहत राजस्व ग्राम घोषित किया गया है।