स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के 5 शासकीय सेवकों को स्पेशल डीजी ने पुरस्कृत किया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कटनी, मण्डला, डिण्डोरी एवं उमरिया क्षेत्र से 940 किग्रा गांजा के साथ 92 विस्फोटक पदार्थ युक्त बम तथा 8 धारदार चाकू के साथ अंतराज्जीय गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तारी में सहयोग करने पर मप्र के वन विभाग की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के 5 शासकीय सेवकों को पुरस्कृत किया गया है..!!

भोपाल: विशेष पुलिस महानिदेशक एसटीएफ भोपाल के द्वारा कटनी, मण्डला, डिण्डोरी एवं उमरिया क्षेत्र से 940 किग्रा गांजा के साथ 92 विस्फोटक पदार्थ युक्त बम तथा 8 धारदार चाकू के साथ अंतराज्जीय गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तारी में सहयोग करने पर मप्र के वन विभाग की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के 5 शासकीय सेवकों को पुरस्कृत किया गया है। इनमें वनक्षेत्रपाल शुभम मिश्रा को प्रशस्ति पत्र दिया गया है जबकि चार वनरक्षकों पवन मेहरा, कैलाश चारार, सौरभ उप्रेती एवं राजेश मेहरा को 4-4 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि वन विभाग की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के तहत 4 क्षेत्रीय इकाई इंदौर/शिवपुरी/भोपाल/जबलपुर हैं। इन इकाईयों द्वारा किये गये वन्यप्राणी संरक्षण कार्य की सराहना न केवल प्रदेश, देश बल्कि देश के बाहर भी की गई है। इस हेतु इंटरपोल द्वारा 3 बार प्रशंसा भी की गई है।