भोपाल: मप्र सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत संचालित संचालनालय सैनिक कल्याण और उसके जिला कार्यालयों द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं के निधन पर अंतिम संस्कार हेतु 25 हजार रुपये अनुदान राशि तत्काल दी जायेगी। इस संबंध में संचालनालय ने निर्देश जारी कर दिये हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि यदि अंतिम संस्कार अनुदान हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे मृत्यु प्रमाण-पत्र, सेवा पुस्तिका की छायाप्रति, आश्रित का पहचान पत्र आदि उपलब्ध है और इन दस्तावेजों की सत्याता की पुष्टि होती है तो ऐसे प्रकरणों में आनलाईन प्रक्रिया शिथिल कर अनुदान राशि को तत्काल स्वीकृत एवं वितरित किया जाये। यह इसलिये किया जाये ताकि ऐसे प्रकरणों में देरी न हो एवं संबंधित परिजनों को समय पर आर्थिक सहायता प्राप्त हो।