उर्फी जावेद की इस्लाम में कोई आस्था नहीं, पढ़ती है भगवद गीता, कहा- मुस्लिम लड़के से नहीं करूंगी शादी


Image Credit : twiter

स्टोरी हाइलाइट्स

उर्फी जावेद ने मीडिया से अपनी शादी पर विचार साझा किए हैं, मुस्लिम परिवार में जन्मीं उर्फी का कहना है कि वह किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी, उर्फी ने अपने बयान में कहा, "मुस्लिम पुरुष हमेशा अपनी महिलाओं को नियंत्रित करना चाहते हैं...

मुंबई: बिग बॉस से चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद ने मीडिया से अपनी शादी पर विचार साझा किए हैं। मुस्लिम परिवार में जन्मीं उर्फी का कहना है कि वह किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी। उन्होंने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई। उर्फी ने अपने बयान में कहा, "मुस्लिम पुरुष हमेशा अपनी महिलाओं को नियंत्रित करना चाहते हैं," यही कारण है कि वह इस्लाम को नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे ट्रोल करने वालों में ज्यादातर मुसलमान हैं।" ज्यादातर भद्दे कमेंट्स भी उन्हीं के हैं। उन्हें लगता है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं। उर्फी ने आगे कहा "वे मुझसे नफरत करते हैं, लेकिन वह किसी भी धर्म का पालन नहीं करती हैं। उसे परवाह नहीं है कि वह किससे प्यार करती है या भविष्य में किससे शादी करेंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

धर्म थोपा नहीं जा सकता : उर्फी जावेद

उर्फी का मानना है कि धर्म को थोपा नहीं जाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। उर्फी ने कहा- 'मेरे पिता की मानसिकता बहुत अच्छी नहीं थी। जब मैं 17 साल की थी, तब उन्होंने, मुझे और मेरी माँ को छोड़ दिया। मेरी मां बहुत धार्मिक हैं, लेकिन उन्होंने कभी हम पर धर्म नहीं थोपा। मेरे भाई और बहन इस्लाम का पालन करते हैं, लेकिन मैं नहीं करती। उन्होंने मुझ पर कभी दबाव नहीं डाला। आप अपनी पत्नी और बच्चों को धर्म स्वीकार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते, क्योंकि धर्म दिल से आना चाहिए, नहीं तो न आप खुश होंगे और न ही अल्लाह।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

भगवद गीता पढ़ रही है : उर्फी जावेद

अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह इस समय भगवद गीता पढ़ रही हैं और हिंदू धर्म के तर्कसंगत पहलुओं के बारे में और जानना चाहती हैं। उन्होंने कहा, मुझे किसी भी चीज़ की अति पसंद नहीं है, इसलिए मैं इस पवित्र पुस्तक से अच्छी बातें सीखना चाहती हूँ।

इन टीवी शो में नजर आई उर्फी :

 24 साल की उर्फी जावेद पहली बार 2016 के टीवी शो "बड़े भैया की दुल्हनिया" में नजर आई थीं। इसके बाद वह मैरी दुर्गा, बेपनाह और पंच बीट सीजन 2 में दिखाई दीं। एकता कपूर की जोधा-अकबर सीरीज में उर्फी ने अकबर की बहन की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इस रिश्ते को क्या कहते हैं और कसौटी जिंदगी की 2 में भी काम करती नजर आ चुकी हैं।