आईएफएस अफसरों के तबादला बोर्ड में एसीएस मनु श्रीवास्तव सदस्य बने


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बने तबादला बोर्ड में नवकरणीय विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव को सदस्य नियुक्त किया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारियों के तबादले के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बने तबादला बोर्ड में नवकरणीय विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव को सदस्य नियुक्त किया है। इस बोर्ड में कार्मिक विभाग के पीएस मेम्बर सेके्रटरी तथा एसीएस वन एवं वन बल प्रमुख सदस्य हैं।