भोपाल: सरकारी कॉलेज में पढ़ाने के लिये नियुक्त दस अतिथि विद्वानों ने सार्थक एप में फर्जी अटेंडेंस लगाई जिसका पता चलने पर इन सभी के खिलाफ मप्र के उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने कार्यवाही की है।
प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, शासकीय पीजी कॉलेज रेहली जिला सागर में अतिथि विद्वान राजू सेन, मनोज कुमार जैन, राजमणि सोनी, मैथरी मोहन, अकांक्षा सिंघई तथा शीतल मिश्रा ने सार्थक एप पर फर्जी अटेंडेंस लगाई जिस पर उनकी सेवायें समाप्त कर दी गईं तथा जितने दिन वे फर्जी अटेंडेंस लगाकर अनुपस्थित रहे उसकी वसूली 6 प्रतिशत ब्याज के साथ उनसे करने के आदेश वहां के प्राचार्य को जारी किये गये हैं।
इसी प्रकार, शासकीय कन्या कॉलेज गंजबासौदा जिला विदिशा में अतिथि विद्वान प्रकाश चन्द्र मौर्य, हेमंत कुमार अहिरवार, हेमंत कुमार सक्सेना, सूर्यकांत शर्मा, सरताज मंजूर पार्रे एवं संजय कुमार राय ने भी सार्थक एप में फर्जी अटेंडेंस लगाई जिस पर इनकी सेवायें भी समाप्त करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।