सात साल बाद मंत्रालय के विभागों में कैग द्वारा आडिट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कैग के उच्च अधिकारियों ने अब आडिट करने का तरीका बदल दिया है। अब वह पहले विभाग में जाकर आडिट करता है तथा उसके बाद उसके अधीन आने वाले संचालनालय एवं संभाग व जिला कार्यालयों का आडिट करता है..!!

भोपाल: राजधानी के अरेरा हिल्स पर स्थित मंत्रालय भवन में विभिन्न विभागों का केंद्र सरकार सीएजी यानि कैग की दस टीमों द्वारा आडिट किया जा रहा है। पिछली बार वर्ष 2018 में कैग ने मंत्रालय के विभागों का आडिट किया था।

दरअसल, कैग के उच्च अधिकारियों ने अब आडिट करने का तरीका बदल दिया है। अब वह पहले विभाग में जाकर आडिट करता है तथा उसके बाद उसके अधीन आने वाले संचालनालय एवं संभाग व जिला कार्यालयों का आडिट करता है। 

हालांकि मंत्रालय के विभागों के अडिट में ज्यादा कुछ नहीं मिलता है क्योंकि विभागों का कार्य सिर्फ नीतियां बनाना व स्वीकृत कार्यों का बजट देना होता है जो निचले स्तर पर व्यय होता है। इसी कारण से मंत्रालय के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी कैग के आडिट दल को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, हालांकि आडिट में सहयोग करते हैं तथा जो भी कागज मांगे जाते हैं, उन्हें उपलब्ध कराया जाता है।