भोपाल: मप्र सरकार ने तीन नये नियोजन यथा टेक्सटाईल एवं मेड-अप्स उद्योग, वुवन, निटेड और टेक्रीकल फेब्रिक से बने हुये अप्रेरल निर्माण उद्योग तथा फुट वियर निर्माण उद्योग में न्यूनतम मजदूरी की दरें तय कर दी हैं। इसके अलावा, अब तक जो चार श्रेणियां थीं जैसे अकुशल, अर्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल, उनका विस्तार करते हुये इसमें दो नई श्रेणी कुशल श्रेणी-2 एवं अर्धकुशल श्रेणी-2 बनाकर जोड़ी गई हैं।
तीन नये नियोजनों में तय की गई न्यूनतम मजदूरी के अनुसार, इनमें नियुक्त उच्च कुशल को 13 हजार 919 रुपये, लिपिकीय वर्ग श्रेणी-1 को 12 हजार 294 रुपये, लिपिकीय श्रेणी-2 को 10 हजार 571 रुपये, कुशल श्रेणी-1 को 12 हजार 294 रुपये, कुशल श्रेणी-2 को 11 हजार 433 रुपये, अर्धकुशल श्रेणी-1 को 10 हजार 571 रुपये, अर्धकुशल श्रेणी-2 को 10 हजार 73 रुपये, अकुशल को 9 हजार 575 रुपये प्रति माह देना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा, समय-समय पर देय परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता भी प्रति माह देना होगा। ये नये प्रावधान श्रम विभाग द्वारा आगामी 3 सितम्बर 2025 के बाद प्रभावशील किये जायेंगे।