भोपाल: वन विभाग के वर्किंग प्लान शाखा में पदस्थ बाबू सुधीर नेमा के खिलाफ वाहन चालकों ने 21 अगस्त से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बाबू सुधीर नेमा पर आरोप है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना बैनर वन भवन की बाउंड्री में लगाने से रोक दिया। नेमा ने वाहन चालकों के साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया है। वाहन चालकों का यह भी आरोप है कि नेमा ने आजादी का उत्सव नहीं मानने देकर देशद्रोह का काम किया है।
वाहन चालकों ने इसकी शिकायत वन बल प्रमुख एवं थाना टीटी नगर में की है। लेकिन अभी तक करवाई नहीं की गई है। इससे वन विभाग के वाहन चालकों में रोष है। वन विभाग वाहन चालक समिति की बैठक 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे इंद्ररा निकुंज नर्सरी 74 बंगला भोपाल में आयोजित की गई।
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने की। बैठक में जेम्स एंथोनी हीरा यादव महेंद्र राव घनश्याम कटारे संतोष तिवारी दिलीप नाथानी नीरज मेहर राजकुमार मीणा ओम प्रकाश मिश्रा राजेश कुशवाहा राघवेंद्र नापित इकबाल अली गणेश डोयरे सुरेंद्र रैकवार मोहसिन खान भगवान सिंह यादव सोमदत्त मनोज मालवीय राजेश यादव आदि दर्जनों वाहन चालक शामिल थे।