राज्य में सृजित हुआ ‘सायबर पंजीयन कार्यालय’


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

रजिस्ट्रीकरण प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण और सरलीकरण..!!

भोपाल: आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देते हुए वाणिज्यिक कर विभाग ने रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 के अंतर्गत भोपाल में एक नया “सायबर पंजीयन कार्यालय” गठित किया है। यह कार्यालय आईजी स्टांप द्वारा अधिसूचित क्षेत्रों में ऑनलाइन पंजीयन कार्यों को संभालेगा।

डिजिटल पंजीयन के इस नए ढांचे से दस्तावेज़ों के पंजीकरण की गति, पारदर्शिता और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की अपेक्षा है।