प्रदेश के छह जिलों में बने बांस फार्मर प्रोड्यूस आर्गनाईजेशन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सतना एवं सीणी के एफपीओ द्वारा अम्लाई पेपर मिल शहडोल को कुल 2 हजार टन बांस सप्लाय किया गया है जिसका सीधा लाभ इन जिलों के स्थानीय कृषकों को प्राप्त हुआ है..!!

भोपाल: भारत सरकार द्वारा नाफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) के माध्यम से मप्र के छह जिलों धार, बड़वानी, अलीराजपुर, खण्डवा, सतना एवं सीधी जिलों में छह फार्मर प्रोड्यूस आर्गनाईजेशन (किसान उत्पादक संगठन) गठित किये गये हैं। सतना एवं सीणी के एफपीओ द्वारा अम्लाई पेपर मिल शहडोल को कुल 2 हजार टन बांस सप्लाय किया गया है जिसका सीधा लाभ इन जिलों के स्थानीय कृषकों को प्राप्त हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन, किसानों का एक समूह होता है जो सामूहिक रूप से अपनी उपज को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और बाजार में बेहतर सौदा करने के लिए एकजुट होते हैं। यह एक कंपनी या सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत होता है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बांस मिशन के तहत 7360 हैक्टेयर कृषि क्षेत्र में 3173 हितग्राही कृषकों द्वारा बांस रोपण किया गया है जिसके लिये लाभर्थी कृषकों को 16 करोड़ 75 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया गया है। बांस मिशन के तहत प्रदेश के कृषि क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में 7980 हैक्टैयर तथा वर्ष 2024-25 में 7360 हैक्टैयर क्षेत्र में पौधरोपण किया गया है।