भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन रेलवे ट्रैक पर निर्माणाधीन पुल के ढांचे से टकरा गई।
लोको पायलट ने ट्रेन रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिससे तेज झटका लगने से कई कोच की खिड़कियां टूट गईं। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसा दोपहर 3.30 बजे ओबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ।
खराब मौसम के कारण आए भयंकर तूफान से ये हादसा हुआ। ट्रेन जब स्टेशन से 30 किलोमीटर दूर थी, तभी पुल का एक हिस्सा पटरी पर पलट गया। टक्कर से कोच C-3 से लेकर C-7 तक की खिड़कियां टूट गईं। ट्रेन की स्पीड करीब 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
घटना के कारण ओएचई लाइन भी टूट गई, जिसके कारण ट्रेन डेढ़ घंटे तक च्रेक पर ही रुकी रही। 566 यात्रियों की क्षमता वाली वंदे भारत में 350 यात्री सवार थे। लाइन की मरम्मत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
लाइन टूटने के कारण 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस, 12618 मंगला-लक्षद्वीप और 12138 पंजाब मेल भी डेढ़ घंटे देरी से चलीं।
रेलवे ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, लेकिन कोई भी वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहा है। रेलवे के इंजीनियरों ने निर्माणाधीन पुल की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और निर्माण सामग्री के नमूने लिए। पुल का निर्माण प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत किया जा रहा है।