33 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द के विक्रय के लिये किसानों का पंजीयन होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्र सरकार ने पिछले साल खरीद कर गोदाम में रखी मूंग को 55 सौ लेकर 66 सौ प्रति क्विंटल में हाल ही में खुले बाजार में निकाला है..!!

भोपाल: मप्र सरकार ग्रीष्मकालीन फसल मूंग के लिये 33 जिलों यथा नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खण्डवा, खरगौन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिन्दवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर, बालाघाट एवं सतना के किसानों का पंजीयन करेगी जबकि उड़द के लिये 10 जिलों यथा जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिन्दवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी एवं बालाघाट के किसानों का रजिस्ट्रेशन करेगी। यह पंजीयन 19 जून से प्रारंभ हो गया है जोकि 5 जुलाई तक चलेगा। पंजीयन के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ होगी।

यह है समस्या :

दरअसल केंद्र सरकार ने पिछले साल खरीद कर गोदाम में रखी मूंग को 55 सौ लेकर 66 सौ प्रति क्विंटल में हाल ही में खुले बाजार में निकाला है। ऐसे में अभी की मूंग फसल के लिये इससे ज्यादा रेट नहीं हैं। मप्र में अभी की मूंग एवं उड़द फसल की एफएक्यु यानि गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। 

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की एजेन्सियां न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उसी फसल की खरीदी करती है जिसका एफएक्यु अच्छा होता है। इसलिये जब औसत मंडी दरें, न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे रहेंगी तब केंद्र सरकार प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत पृथक से विस्तृत निर्देश जारी करेगी।