आपदा प्रबंधन में डीजीपी को महत्व देते हुये बनाया सदस्य


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

डीजीपी को महत्व देते हुये उन्हें राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यपालिक समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है जबकि इससे पहले वे इस समिति में सिर्फ विशेष आमंत्रित सदस्य थे..!!

भोपाल: मप्र सरकार ने दस साल पहले बने मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नियम 2016 में बदलाव कर दिया है और डीजीपी को महत्व देते हुये उन्हें राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यपालिक समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है जबकि इससे पहले वे इस समिति में सिर्फ विशेष आमंत्रित सदस्य थे। 

ज्ञातव्य है कि कार्यपालिक समिति के सभापति मुख्य सचिव हैं तथा अब उनके ठीक नीचे पहले सदस्य के रुप में डीजीपी का पद रखा गया है। जबकि अन्य सदस्यों के पदनाम डीजीपी के बाद रखे गये हैं जिनमें शामिल हैं : एसीएस/पीएस गृह, एसीएस/पीएस राजस्व, एसीएस/पीएस वित्त एवं एसीएस/पीएस स्वास्थ्य।